उस्मान ख्वाजा: पायलट के लाइसेंस वाला क्रिकेटर जो पाकिस्तान में जन्मा और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला

Sports Tak Staff
March 092023

उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक बनाया. अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन वे 104 पर नाबाद है.

उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट में शतक लगाया है. इससे पहले 2012 और 2017 के दौरे पर तो उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला था. 

पिछले 13 साल में उस्मान ख्वाजा भारत में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हैं. साथ ही छह साल में किसी कंगारू बल्लेबाज का भारत में पहला शतक है.

उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था. जब वे 4 साल के थे तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया चला गया. 

उस्मान ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के पहले क्रिकेटर हैं. 2010-11 में एशेज सीरीज से उन्होंने डेब्यू किया था. 

उस्मान ख्वाजा के पास पायलट का लाइसेंस भी है. उन्होंने एविएशन में ग्रेजुएशन किया है और कमर्शियल फ्लाइट उड़ा सकते हैं. उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस से पहले पायलट लाइसेंस था. 

उस्मान ख्वाजा ने वनडे में 2 शतक लगाए और दोनों भारत के खिलाफ 2019 में बनाए. टेस्ट में उन्होंने सर्वाधिक शतक न्यूजीलैंड व पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 बनाए हैं. 

ख्वाजा ने जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम में वापसी की. इसके बाद से जोरदार फॉर्म में हैं और 28 पारियों में 1500 से ऊपर रन बना चुके हैं. 

36 साल के ख्वाजा ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया था. तब उन्होंने दो शतक लगाए और अपनी टीम को 22 साल बाद सीरीज जिताई.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');