इस साल का द हंड्रेड टूर्नामेंट बेहद खास है. अब तक बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी पारी खेल तहलका मचा रखा है. लेकिन विल जैक्स ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

द हंड्रेड में बल्लेबाजों का हमला

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड में रविवार को सदर्न ब्रेव और ओवल इन्विंसिबल के बीच टक्कर हुई. यह मुकाबला ओवल की टीम ने 18 गेंद रहते ही 7 विकेट से जीत लिया. 

ओवल की जीत

सदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे. जवाब में ओवल इन्विंसिबल ने 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

ब्रेव हुए फेल

ओवल की इस जीत में विल जैक्स का सबसे बड़ा योगदान रहा. 142 में से 108 रन अकेले जैक्स के बल्ले से ही निकले.

जैक्स का धमाल

विल ने 47 गेंद पर शतक जड़ धमाल मचा दिया और टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया.

टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक

इससे पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विल स्मीड के नाम था. स्मीड ने 50 गेंद पर 101 नाबाद बनाए थे.

स्मीड का टूटा रिकॉर्ड

अपनी इस पारी में जैक्स ने 10 चौके और 8 छक्के उड़ाए. यानी जैक्स ने 18 गेंद में ही बाउंड्री से 88 रन ठोक डाले. उन्होंने छक्के से अपना शतक पूरा किया. 

चौके- छक्कों की बरसात

जैक्स ने 108 रन की पारी खेली. वहीं बाकी के बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 35 रन बाए. इस तरह टीम ने 82 गेंदों में 142 रन बना डाले.

बाकी बल्लेबाजों ने बनाए सिर्फ 35 रन

ब्रेव की तरफ से सिर्फ मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से रन निकले. उन्होंने 27 गेंद पर 37 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.

सिर्फ स्टोइनिस छाए

द हंड्रेड के पिछले सीजन में एक भी शतक नहीं लगा था. वहीं इस जीत के साथ ओवल ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है.

पिछले सीजन नहीं लगा था एक भी शतक

Follow us on: