इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल स्मीड को अगला सुपरस्टार कहा जा रहा है. खासकर टी20 फॉर्मेट में.
स्मीड टी20 ब्लास्ट में धांसू फॉर्म में हैं.
शुक्रवार को इस बल्लेबाज ने सोमरसेट की तरफ से खेलते हुए ग्लॉसेस्टरसर के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की.
ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर विल ने 35 गेंद पर 94 रन ठोके.
स्मीड ने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए.
67 टी20 मैचों में स्मीड ने 28.41 की औसत और 148.31 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1762 रन ठोक चुके हैं.
स्मीड के नाम 10 अर्धशतक और एक शतक है.
स्मीड पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने दी हंड्रेड में शतक बनाया है.
WTC Final : स्टीव स्मिथ को पछाड़ ट्रेविस हेड ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');