महिला टी20 वर्ल्ड कप: हरमनप्रीत ने टी20 में बनाया खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा भी छूटे पीछे

Sports Tak Staff
February 182023

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में उतरते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. 

उन्होंने शनिवार को अपना 149वां टी20 मुकाबला खेला.

इसके साथ वो अब महिला और पुरुष टी20 में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

रोहित ने भारत के लिए अब तक 146 टी20 मुकाबले खेले हैं.


महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स इस लिस्ट में हरमन के बाद आती हैं. उन्होंने 142 मुकाबले खेले हैं.

वहीं लिस्ट में अगला नाम स्मृति मांधना का है. मांधना ने 114 टी20 मुकाबले खेले हैं.

लेकिन हरमन इस रिकॉर्ड को याद नहीं रखना चाहेंगी क्योंकि उनकी टीम इंग्लैंड से 11 रन से हार गई.

रेणुका ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए. वहीं स्मृति मांधना ने 52 रन बनाए.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');