वो 7 अनजाने भारतीय खिलाड़ी जो WPL 2023 में मचाएंगे खलबली!

Sports Tak Staff
March 042023

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आगाज 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के साथ होने जा रहा है. 

डब्ल्यूपीएल के जरिए कई नए चेहरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. जानिए ऐसे कौनसे भारतीय हैं जो धमाका कर सकते हैं.

झारखंड की अश्वनी कुमारी गुजरात जायंट्स में खेल रही. उन्होंने सीनियर टी20 ट्रॉफी में 135.42 की स्ट्राइक रेट से 237 रन बनाए थे. वह सीम बॉलर भी है.

आंध्र की स्नेहा दीप्ति दिल्ली कैपिटल्स में हैं. वीमेंस इंटर-जोनल टी20 में उन्होंने 162.85 की औसत से 114 रन बनाए. वह ओपनिंग कर सकती है.

विदर्भ से आने वाली दिशा कसाट आरसीबी में है. उन्होंने वीमेंस टी20 ट्रॉफी में 114.50 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए थे और सबसे ऊपर रही थी.

कर्नाटक से आने वाली श्रेयंका पाटिल आरसीबी में हैं. वह ऑफ स्पिनर हैं. उन्होंने वीमेंस वनडे ट्रॉफी में 20 विकेट लिए थे. 

किरण नवगिरे यूपी वॉरियर्ज में हैं. वह पहली भारतीय हैं जिन्होंने टी20 में 150 प्लस रन बनाए हैं. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ किरण ने 76 गेंद में 162 रन बनाए थे. 

असम से आने वाली जिंतीमणि कलिता मुंबई इंडियंसमें हैं. बैटिंग के साथ ही बॉलिंग में भी जलवे बिखेरती हैं. वीमेंस वनडे ट्रॉफी में 78 गेंद में 114 रन की पारी खेली थी.

पंजाब से आने वाली अमनजोत कौर तगड़ी हिटिंग के साथ ही सीम बॉलर है. कुछ समय पहले इंडिया के लिए डेब्यू किया तब नाबाद 41 रन बनाकर मैच जिताया था.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');