WPL Auction 2023 में नीलामी कराने वाली कौन है ये महिला ? 

Sports Tak Staff
February 122023

वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 के लिए नीलामी का मंच तैयार हो चुका है और 13 फरवरी को ऑक्शन होगा.

वीमेन्स प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया .

उन्होंने महिला ऑक्शन के लिए एक महिला को ही नीलामीकर्ता के रूप में चुना.

महिला नीलामीकर्ता का रोल मुंबई की रहने वाली मलिका आडवाणी को दिया गया है.

इससे पहले बोर्ड के लिए ह्यूग एडमीड्स, रिचर्ड मैडली या चारु शर्मा नीलामीकर्ता का रोल निभाते आए हैं.

मगर इस बार मलिका को चुना जो आर्ट कलेक्टर कंसल्टेंट हैं और मॉडर्न व कंटेम्पररी इंडियन आर्ट की सलाहकार हैं.

मलिका मुंबई में स्थित आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में भी भागीदार हैं.

इसी बीच बीसीसीआई ने बताया कि एक टीम मिनिमम 15 जबकि अधिकतम 18 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है.

Australia's off-spinner Murphy has taken seven wickets for 124 runs in a spell of 47 overs in the first innings against India in his debut match.

पांचो फ्रेंचाइजी अब 13 फरवरी को नीलामी के मैदान से अपनी मजबूत टीम बनाना चाहेंगी. 

Next Story