पाकिस्तान में ये क्या हो रहा, 6 मैच में 145 सिक्स और बने 2610 रन

Sports Tak Staff
March 122023

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में इन दिनों बल्लेबाजों की मौज हो रही है और गेंदबाजों की शामत आई हुई है.

पीएसएल 2023 में लगातार 200 प्लस के स्कोर बन रहे हैं और फिर इन रनों का पीछा भी हो रहा है. 

7 मार्च से लेकर 11 मार्च तक पीएसएल 2023 में 6 मैच हुए हैं और इनकी 12 पारियों में से 10 में 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है.

पीएसएल 2023 के पिछले 6 मैच में कुल मिलाकर 2610 रन बने हैं और केवल 75 विकेट गिरे हैं. तीन ही बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम ऑलआउट हुई है. 

इन छह मैचों में पांच शतक बने हैं और 14 अर्धशतक लगे हैं. साथ ही इन मैचों में कुल मिलाकर 145 सिक्स लगे हैं. 

पीएसएल 2023 के पिछले छह मैचों में सर्वोच्च स्कोर 262 रन का रहा है जो मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा के खिलाफ 11 मार्च को बनाया था. 

इस अवधि में सबसे छोटा स्कोर इस्लामाबाद यूनाइटेड के नाम रहा है जो लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 226 रन का पीछा करते हुए 107 रन पर सिमट गया था. 

इन छह मैचों में 3 बार पीएसएल के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड टूटा है. मुल्तान ने पेशावर जल्मी के खिलाफ 242 रनों का पीछा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

11 मार्च को मुकाबले में क्वेटा ने मुल्तान के खिलाफ 262 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. वह केवल 9 रन पीछे रहा और 253 रन आउट हुआ. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');