भुवी बनाएंगे टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

16 November, 2022

SportsTak web

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

यह रिकॉर्ड एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 विकेट लेने का है. जानिए कौन हैं सबसे आगे और भुवी कितने दूर हैं.

पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने साल 2022 में अभी तक 23 मैच में 31 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 7.54 और स्ट्राइक रेट 16.4 की रही है. 


ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय चौथे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 2018 में 19 मैच में 8.56 की इकॉनमी और 13.2 की स्ट्राइक रेट से 31 विकेट चटकाए थे.

यूगांडा के दिनेश नाकरानी तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने साल 2021 में 22 मैच में 35 विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी 5.05 और स्ट्राइक रेट 12.6 की थी.

भुवनेश्वर कुमार साल 2022 में 30 मैच में 36 विकेट ले चुके हैं. उनकी इकॉनमी 7 की और स्ट्राइक रेट 16.1 की रही है.

आयरलैंड के जॉश लिटिल सबसे आगे हैं. उन्होंने साल 2022 में 26 मैच में 39 विकेट चटकाए. उनकी इकॉनमी 7.58 और स्ट्राइक रेट 14.9 की रही है.

भुवनेश्वर कुमार ने इस साल टी20 क्रिकेट में भारत के लिए शुरुआती ओवर्स में बढ़िया काम किया है. टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 मैच में 4 विकेट लिए थे.

Click Here