January 06, 2023
Sports Tak Staff
भारत के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने 6 जनवरी को 64वां जन्मदिन मनाया.
ऐसे में कपिल देव के जन्मदिन पर जानते हैं उनके क्रिकेट करियर के कुछ अनोखे रिकॉर्ड :-
क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने वाले कपिल देव सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. उन्होंने 1983 में 24 साल और 170 दिन की उम्र में भारत को कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताया था.
कपिल देव एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 100 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 1983 में ये मुकाम हासिल किया था.
कपिल देव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज सबसे अधिक 687 विकेट हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
कपिल देव वनडे में नंबर 1 ऑलराउंडर रैंकिंग हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.
कपिल देव के पास नंबर 6 पर सबसे अधिक 175 रनों की वनडे पारी का रिकॉर्ड दर्ज है.
कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन और 400 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.