साल 2022 ने किया हार्दिक पंड्या का करियर सेट, ये आंकड़े हैं गवाह

October 30, 2022

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में है. टूर्नामेंट से पहले भी टीम लगातार टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करती आई है.

टीम के इस प्रदर्शन की सबसे बड़ी कड़ी जितना सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी रही है, उतना ही हार्दिक पंड्या की एक परफेक्ट ऑलराउंडर के तौर पर वापसी रही है.

पिछले वर्ल्ड कप (2021) के बाद खराब फॉर्म के कारण ब्रेक लेने वाले पंड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया.

हार्दिक पंड्या साल 2022 में शानदार फॉर्म में हैं. इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोल रहा है.


हार्दिक के साल 2016 टी20 प्रदर्शन की बात करें तो पंड्या ने 7 पारी में 78 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 11.1 और स्ट्राइक रेट 139 का था.

हार्दिक के साल 2018 टी20 प्रदर्शन की बात करें तो पंड्या ने 6 पारी में 117 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 117 और स्ट्राइक रेट 202 का था.


हार्दिक के साल 2021 टी20 प्रदर्शन की बात करें तो पंड्या ने 8 पारी में 165 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 27.5 और स्ट्राइक रेट 140 का था.

हार्दिक के साल 2022 टी20 प्रदर्शन की बात करें तो पंड्या ने अब तक 19 पारी में 476 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 36.6 और स्ट्राइक रेट 147 का है.

Click Here