कभी खेलने के पैसे दिए अब कोहली-रोहित के बराबर मिलेगी मैच फीस

October 27, 2022

Shakti Singh

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को समान मैच फीस देने का फैसला किया है. 

अब बीसीसीआई से कॉन्ट्रेक्ट वाली महिला क्रिकेटर्स को भी अब टेस्ट (15 लाख रुपये), वनडे (छह लाख रुपये) और टी20 (तीन लाख रुपये) मैच के लिए समान फीस मिलेगी.




अभी तक भारतीय महिला क्रिकेटर्स को टेस्ट मैच के चार लाख और वनडे व टी20 मैच के लिए एक लाख रुपये मिलते थे.

भारतीय महिला क्रिकेट के लिहाज से यह बड़ा कदम है. एक समय महिला क्रिकेटर खुद से पैसे देकर खेलने के लिए जाया करती थीं.

ऑस्ट्रेलिया में 1982 में हुए वर्ल्ड कप में खेलने वाली भारतीय टीम की हरेक सदस्य को 10 हजार रुपये देने को कहा गया था.

महिला क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रेक्ट की रकम में इजाफा नहीं हुआ है. पहले की तरह ग्रेड ए में 50 लाख, ग्रेड बी में 30 और ग्रेड सी में 10 लाख रुपये मिलते रहेंगे.

पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम का संचालन वीमन क्रिकेटर्स एसोसिएशन किया करती थी. लेकिन अब बीसीसीआई के पास यह जिम्मा है.

बीसीसीआई अगले साल यानी 2023 से महिला आईपीएल भी शुरू करने जा रहा है. इसके बाद भारत में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलने की संभावना है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था. उसने साल 2022 की शुरुआत में यह कदम उठाया था. 

Click Here