2022 का साल बिगाड़ गया रोहित शर्मा का हाल

December 20, 2022

Sports Tak staff

रोहित शर्मा के साल 2022 काफी खराब रहा. वे कप्तानी में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाए. साथ ही रनों का भी सूखा झेला.

रोहित शर्मा साल 2022 में वे कोई शतक नहीं लगा पाए और करीब 10 साल बाद ऐसा हुआ है जब वे किसी एक कैलेंडर ईयर में शतक नहीं लगा पाए.

रोहित ने साल 2007 में भारतीय टीम में कदम रखा था. शुरुआती सालों में वे उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. फिर 2013 में ओपनर बने और उनका खेल बदल गया. 

2012 तक उनके नाम केवल दो इंटरनेशनल शतक थे. 2013 में ओपनर बनने के बाद वे 39 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं. ये सभी शतक उन्होंने 2013 से 2021 के बीच लगाए. 

रोहित ने साल 2013 में दो टेस्ट और दो वनडे समेत कुल चार शतक लगाए. 2014 में एक शतक उन्होंने लगाया जो वनडे में था. 

2015 में रोहित ने तीन वनडे और एक टी20 समेत कुल चार शतक लगाए. 2016 में दो शतक लगाए जो वनडे में आए.

रोहित शर्मा ने 2017 में एक टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 समेत कुल आठ शतक उड़ाए. फिर 2018 में पांच वनडे और दो टी20 शतक लगाए.

रोहित ने 2019 में तीन टेस्ट और सात वनडे शतक समेत कुल 10 शतक लगाए जो उनके एक साल में सर्वाधिक हैं. 

रोहित ने 2020 में शतक लगाया जो वनडे में बना तो 2021 में दो बार 100 रन का आंकड़ा पार किया और दोनों बार टेस्ट में ऐसा हुआ.

टेस्ट में बेस्ट टीम इंडिया, उसे घर में हराना नहीं है आसान

Click Here