टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान की टीमों का मुकाबला होना है. 

Publish on 21th Oct 2022

By Shakti Singh

दोनों पड़ोसी देश टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक छह बार खेले हैं. इनमें से पांच बार भारत और एक बार पाकिस्तान जीता है.


भारत-पाकिस्तान के बीच एक मैच टाई रहा है जबकि नतीजे वाले 5 मैच में से 4 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है.


भारत-पाकिस्तान सबसे पहले 2007 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज में भिड़े थे. यह मैच टाई रहा था. दोनों टीमों ने 141-141 रन बनाए थे. फिर बॉल आउट में भारत जीता.


2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमें टकराई. भारत ने 5 रन से मैच जीता. पहले बैटिंग कर 157 रन बनाए फिर 152 रन पर पाकिस्तान को रोक दिया.


2012 में फिर से दोनों पड़ोसी टकराए. इस बार भारत ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया. 129 रन का लक्ष्य मिला था जो 17वें ओवर में हासिल कर लिया.


2014 में भी भारत जीता. पाकिस्तान से 131 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. 


2016 में कोलकाता में दोनों के बीच टक्कर हुई. इस बार भारत छह विकेट से जीता. 119 रन का लक्ष्य मिला था इसे 15.5 ओवर में हासिल कर लिया.


2021 में पाकिस्तान ने कामयाबी पाई. दुबई में भारत को 151 रन पर रोक दिया फिर 17.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली. यह टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पहली जीत है.

Click Here