कोहली ने शतक उड़ाया, सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े

Sports Tak Staff
March 122023

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोका. 241 गेंद में 5 चौकों से उन्होंने यह आंकड़ा पार किया.

यह कोहली के करियर का 28वां टेस्ट शतक है और इंटरनेशनल करियर में 75वां सौ है. इससे पहले 2019 में उनका टेस्ट शतक बना था.

विराट कोहली को 27 से 28वें टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए 41 पारी खेलनी पड़ी. इससे पहले उनके टेस्ट शतकों में अधिकतम 11 पारी का अंतर रहा था. 

विराट कोहली ने अपनी आखिरी और वर्तमान टेस्ट सेंचुरी के बीच 2633 गेंदों का सामना किया. साथ ही 1204 दिन का इंतजार सहा.

इन दो शतकों के बीच कोहली की टेस्ट औसत 25.70 की रही. इस अवधि में जो रूट ने 53, केन विलियमसन ने 56 और स्टीव स्मिथ ने 48 की औसत से रन बनाए.

विराट कोहली ने 28वां शतक 241 गेंद में पूरा किया जो उनका दूसरा सबसे धीमा सैकड़ा है. नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में 289 गेंद में शतक बना था. 

विराट कोहली के नाम अब 46 अलग-अलग जगहों पर शतक हो गए हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 53 जगह शतक बनाए.

विराट कोहली के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट शतक हैं. वे सुनील गावस्कर के बराबर हो गए तो सचिन (11) से 3 शतक पीछे हैं. 

इस अवधि में रूट ने 13 शतक लगाए और वे कोहली से कुल टेस्ट शतकों में आगे निकल गए. जब कोहली के 27 शतक थे तब रूट की केवल 16 टेस्ट सेंचुरी थी. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');