WPL की पहली हैट्रिक बनाने वाली लड़की, जिसकी परदादी ने बिछाया था जासूसों का जाल 

Sports Tak Staff
March 252023

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इसी वॉन्ग ने हैट्रिक बनाई. वह इस टूर्नामेंट में हैट्रिक बनाने वाली पहली बॉलर बनी.

इसी वॉन्ग ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सॉफी एक्लेस्टन को लगातार तीन गेंद में आउट किया. 

इसी वॉन्ग इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से खेलती हैं. उन्हें डब्ल्यूपीएल में मुंबई ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में लिया.

इसी वॉन्ग मूल रूप से हांग कांग से आती हैं. उनके दो परदादा हांग कांग की तरफ से क्रिकेट खेले हैं.

वॉन्ग के एक परदादा डॉनल्ड एंडरसन हांग कांग सेना में थे. 1941 में युद्ध के दौरान जापानी स्नाइपर ने उनकी हत्या कर दी थी. 

वॉन्ग की परदादी ने दूसरे विश्व युद्ध में  ब्रिटिश मिलिट्री इंटेलीजेंस के लिए काम किया. उन्होंने चीन के दक्षिण हिस्से में जासूसों का जाल बिछाया.

इसी वॉन्ग 2019 में एक ट्यूर के तहत मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेडे स्टेडियम आई थीं. तब से मुंबई उनकी फेवरेट टीम है और अब इसी के लिए खेल रही.

इसी वॉन्ग ने जब खेलना शुरू किया था तब वह लड़कों की टीम में हुआ करती थी. बाद में क्लब के लिए खेली तब भी लड़कों की टीम का हिस्सा बनी.

वॉन्ग ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने 13 दिन के अंदर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया था. 

वह अभी तक इंग्लैंड के लिए 13 मैच खेल चुकी हैं. इनमें एक टेस्ट में तीन, तीन वनडे में चार और नौ टी20 में सात विकेट लिए हैं. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');