पावरप्ले में फुस्स ऑस्ट्रेलिया, नाम हुआ घटिया रिकॉर्ड 

October 25, 2022

Shakti Singh

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने श्रीलंका को 21 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हराया.

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया भले ही आराम से जीता लेकिन उसने पावरप्ले में कछुए की तरह धीमी बैटिंग की.

उसके बल्लेबाज पावरप्ले में फुस्स हो गए. पावरप्ले के छह ओवर्स में उनसे एक भी चौका या छक्का नहीं लगा.

टी20 इंटरनेशनल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम पावरप्ले में बिना चौके-छक्के के रही है.

वैसे टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई टीम चौका-छक्का नहीं लगा पाई. 

पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है जब टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम से पावरप्ले में कोई बाउंड्री नहीं लगी.


सबसे पहले ऐसा 2014 वर्ल्ड कप  में हुआ. वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले पाकिस्तानी टीम का पावरप्ले बाउंड्री से सूना रहा.

साल 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा हुआ. तब पापुआ न्यू गिनी की टीम बांग्लादेश के सामने पावरप्ले में चौका-छक्का नहीं लगा पाई.

Click Here