रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की शुरुआत 10 सितंबर 2022 से होगी. कानुपर में इसकी शुरुआत होगी. ऐसे में किस खिलाड़ी के पास किसी टीम की कमान है चलिए जानते हैं.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दुनिया का हर लेजेंड्री क्रिकेटर खेलते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं उन दिग्गज कप्तानों के बारे में.

लेजेंड्री क्रिकेटरों का खेल

लेजेंड्री सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया की कमान मिली है. इस बल्लेबाज ने 15921 टेस्ट रन, 18426 वनडे रन और 10 टी20 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 11953 टेस्ट रन और 10405 वनडे रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें रोड सेफ्टी में वेस्टइंडीज लेजेंड्स की कमान मिली है.

ब्रायन लारा

साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी ने 2532 टेस्ट रन, 5935 वनडे रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका टीम की कमान मिली है.

जॉन्टी रोड्स

ऑस्ट्रेलिया लेजेंड शेन वॉटसन ने 3731 टेस्ट रन, 5757 वनडे रन और 1462 टी20 रन बनाए हैं. ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड की कमान संभालेगा.

शेन वॉटसन

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने 7684 टेस्ट रन, 8602 वनडे रन और 1909 टी20 रन  बनाए हैं. ऐसे में इनके पास न्यूजीलैंड टीम का कमान होगी.

रॉस टेलर

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल ने 7727 टेस्ट रन, 5416 वनडे रन और 188 टी20 रन बनाए हैं. बल्लेबाज के हाथों में इंग्लैंड लेजेंड्स की कमान है.

इयान बेल

श्रीलंका के खतरनाक बल्लेबाज दिलशान ने 5492 टेस्ट रन, 10290 वनडे रन और 1889 टी20 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज के हाथों में श्रीलंका की कमान है.

तिलकरत्ने दिलशान

बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी ने टेस्ट में 521, वनडे में 79 और टी20 में 8 रन बनाए हैं. ऐसे में इन्हें बांग्लादेश की टीम का कप्तान बनाया गया है.

शाहादत होसैन

Click here for more stories