गिल का कमाल

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल कम उम्र में ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना रहे हैं.

SA के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया.

सबसे तेज

शुभमन गिल सबसे कम पारियों में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए.

10वीं पारी में

शुभमन ने 10वीं पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले वे 9 पारियों में 71.28 के औसत से 499 रन ठोक चुके थे.

सिद्धू को छोड़ा पीछे

शुभमन ने दिग्गज​ क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा. सिद्धू ने महज 11 पारियों में 500 रन का आंकड़ा पार किया था.

जमां थे दूसरे नंबर पर

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने अपनी पहली 12 पारियों में 500 रन बनाए थे. 

भारत के दूसरे बल्लेबाज

शिखर धवन, केदार जाधव और श्रेयस अय्यर ने 13वीं पारी में ये कारनामा किया था.

पाकिस्तान का बल्लेबाज आगे

वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने की, तो इसमें टॉप पर हैं फखर जमां. उन्होंने महज 18 पारियों में 1 हजार रन ठोके थे.

इमाम दूसरे नंबर पर 

दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के इमाम उल हक हैं, जिन्होंने 19 पारियों में ये कारनामा किया था.

Click here for more stories