BBL में शतक जड़कर मैक्सवेल के क्लब में शामिल हुए क्लार्क 

December 17, 2022

Sports Tak Staff

मेलबर्न स्टार्स के उन बल्लेबाजों की लिस्ट सामने आई है, जिन्होंने  बिग बैश लीग के इतिहास में शतक लगाए हैं.

7 | जो क्लार्क ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 66 गेंदों में 9 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.

6 | ग्लेन मैक्सवेल ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ पिछले सीजन में 57 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

5 | पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए थे.

4 | इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ल्यूक राइट ने 2016 में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बेहतरीन रन चेज में नाबाद 109 रन बना कर टीम को जीत दिलाई थी.

3 | साल 2012 में ल्यूक राइट BBL में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. राइट ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी.

2 | ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 2020 सीज़न में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 79 गेंदों में नाबाद 147 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.

1 | ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले सीजन में 64 गेंदों में 22 चौकों और 4 छक्कों की मदद से तूफानी अंदाज में नाबाद 154 रन की पारी खेली थी. ये BBL इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है.

7000 रन ठोकने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टेस्ट से लिया संन्यास, इन रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा 

Click Here