चोट का चक्कर

एशिया कप पूरे रंग में नजर आ रहा है लेकिन इस बीच कई टीमें हैं जो खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं. ऐसे में अब इसमें टीम इंडिया का भी नाम शामिल हो गया है.

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं.

भारत को बड़ा झटका

रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हुए हैं. बीसीसीआई ने ऑफिशियल ऐलान कर इस बात की जानकारी दी.

घुटने की चोट

ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है. पाकिस्तान या हांग कांग के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में अक्षर खेल सकते हैं.

अक्षर करेंगे रिप्लेस

अक्षर भले ही रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. लेकिन उनकी जगह टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो प्लेइंग 11 में एंट्री कर सकते हैं. 

और कौन कर सकता है रिप्लेस

अक्षर पटेल के अलावा दीपक हुड्डा भी जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं. जडेजा जिस लिहाज से बल्ले से प्रदर्शन कर रहे हैं हुड्डा भी ठीक उसी राह पर हैं.

दीपक हुड्डा

हुड्डा ने टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2022 इस बल्लेबाज के लिए शानदार बीता था. आयरलैंड के खिलाफ भी हुड्डा का बल्ला जमकर बोला था.

टी20 में चमके हैं हुड्डा

गेंदबाजी ऑप्शन की बात करें तो अश्विन भी यहां प्लेइंग 11 में फिट बैठते हैं. अश्विन को अगर चहल के साथ खिलाया जाता है तो स्पिन जोड़ी किसी भी टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकती है. वहीं अश्विन बल्ले के साथ भी चलते हैं.

आर अश्विन

जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है. पहले मैच में पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला था. उनकी जगह कार्तिक को टीम में खिलाया गया था.

ऋषभ पंत

पंत को दूसरे मैच में हांग कांग के खिलाफ खिलाया गया था जब हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया था. लेकिन इस मैच में पंत की बल्लेबाजी नहीं आई थी. ऐसे में पंत ही सबसे बड़े दावेदार हैं.


हांग कांग के खिलाफ नहीं मिली थी बल्लेबाजी

Click Here