अश्विन की टेस्ट में बड़ी उपलब्धि, निकले कोहली से तेज

December 25, 2022

Sports Tak Staff

आर अश्विन ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में जीत दिलाई. उन्होंने इस मुकाबले में ऑलराउंड खेल दिखाया.

अश्विन ने मैच में छह विकेट लेने के साथ ही बल्ले से भी योगदान दिया. उन्होंने नाबाद 42 रन बनाकर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई.

अश्विन को उनके खेल के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. इसके साथ एक बड़ी उपलब्धि उनके नाम हुई.

अश्विन अब भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ दी मैच बनने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. 

यह ऑफ स्पिनर 88 टेस्ट के करियर में नौवीं बार प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया है.

विराट कोहली भी नौ बार प्लेयर ऑफ दी मैच हैं.  उन्होंने 108 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है.

पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले 132 टेस्ट के करियर में 10 बार प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे.

भारत के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. वे 163 टेस्ट में 11 बार प्लेयर ऑफ दी मैच रहे.

सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं जो 14 बार प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. उनके नाम 200 टेस्ट हैं.

साल 2022 में बिगड़ा विराट कोहली का टेस्ट का खेल, देखिए आंकड़े

Click Here