फिंच का कमाल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे छोटे फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.

अंग्रेजों के खिलाफ कारनामा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में फिंच ने मात्र 12 रन ही बनाए थे लेकिन इसके बाद भी वो रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टी20 की स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए. 

पहले ऑस्ट्रेलियाई

फिंच सबसे तेज 3000 रन पूरा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं.

कौन आगे

ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने टी20 में सबसे तेजी से 3000 रन पूरे किए हैं. 

पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के धांसू बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. पॉल ने 113 पारियों में टी20 में 3000 रन पूरे किए हैं.

रोहित शर्मा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. हिटमैन ने 108 पारी में टी20 में 3000 रन पूरे किए हैं. रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं.

मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 108 पारियों में 3000 टी20 रन पूरे किए हैं. गप्टिल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.

एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में ये कारनामा हासिल किया उन्होंने 98 पारी में 3000 टी20 रन पूरे किए.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बाबर आजम पहले ही ये कारनामा कर चुके हैं और वो भी 81 पारी में.

बाबर आजम

पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. विराट ने 81 टी20 पारी में 3000 रन पूरे किए हैं जो सबसे तेज हैं.

विराट कोहली

Click here for more stories