इंग्लैंड चले भारतीय क्रिकेटर्स

भारतीय क्रिकेटर्स ने अब इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है और बीसीसीआई ने भी इसकी परमिशन दे दी है. इसमें सबसे ज्यादा सुना गया नाम चेतेश्वर पुजारा का है जिनका प्रदर्शन कोई नहीं भुला सकता.

इस सूची में वैसे तो कई बड़े क्रिकेटर्स हैं जो इंग्लैंड के लिए डोमेस्टिक सीजन खेल रहे हैं. इसमें गिल, सैनी, सिराज और भी कई बड़े नाम हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि और कौन- कौन इसमें शामिल है.

सूची में ये क्रिकेटर्स शामिल

भारतीय ओपनर शुभमन गिल को ग्लैमॉर्गन ने इस साल साइन किया है. वो काउंटी में आखिरी के चार मैचों में हिस्सा लेंगे. पहला मैच वो वॉर्सेस्टरशर के खिलाफ खेलेंगे जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से होगी.

शुभमन गिल- ग्लैमॉर्गन

वॉर्विकशर के खिलाफ डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले नवदीप सैनी केंट टीम का हिस्सा हैं. नवदीप ने इस मैच में पहली पारी में 5 और दूसरी में 2 विकेट लिया था. इस तरह उनकी टीम 177 रन से ये मैच जीत गई थी.

नवदीप सैनी- केंट

मोहम्मद सिराज आखिरी के तीन मैच वार्विकशर के लिए खेलेंगे. सिराज ने आखिरी और फाइनल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. ऐसे में सिराज काउंटी में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

मोहम्मद सिराज- वार्विकशर

आखिर के तीन मैचों के लिए वॉर्विकशर ने जयंत यादव को साइन किया है. जयंत और सिराज एक ही टीम का हिस्सा हैं. दोनों ही खिलाड़ी सोमरसेट के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे जिसकी शुरुआत 12 सितंबर से होगी.

जयंत यादव- वार्विकशर

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को वॉर्विकशर ने साइन किया था. क्रुणाल ने भारत केलिए 19 टी20 और 5 वनडे खेले हैं. रॉयल लंदन कप में इन्होंने कुछ मैच भी खेले लेकिन चोट के चलते इन्हें वापस भारत आना पड़ा.

क्रुणाल पंड्या- वार्विकशर

चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिए धमाल मचा दिया है. इस बल्लेबाज ने तीन दोहरा शतक जड़ा था. वहीं उन्होंने अपने नाम पांच शतक भी किए थे. पुजारा का फॉर्म बेहद खराब था लेकिन काउंटी में उनकी वापसी ने सभी को हिला दिया.

चेतेश्वर पुजारा- ससेक्स

स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को लैंकाशायर ने साइन किया था. इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही 36 रन देकर कुल 5 विकेट लिए थे. सुंदर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया था और नाबाद 34 रन बनाए थे.

वाशिंगटन सुंदर- लैंकाशायर

उमेश यादव को शाहीन शाह अफरीदी की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर मिडिलसेक्स ने साइन किया था. 34 साल के इस पेसर ने पहले मैच में ही कमाल कर दिया था.

उमेश यादव- मिडिलसेक्स

Click Here