एशिया कप और नागिन डांस 

श्रीलंकाई टीम ने करो या मरो वाले मैच में बांग्लादेश को हराकर ना सिर्फ उसे टूर्नामेंट से बाहर किया बल्कि नागिन डांस करके पुराना हिसाब बराबर किया. 

श्रीलंकाई टीम ने जैसे ही अंतिम ओवर में चार गेंद पहले बांग्लादेश को धूल चटाई. ठीके उसी समय ड्रेसिंग रूम में बैंठे चमिका करुणारत्ने ने नागिन डांस करके बांग्लादेश से बदला लिया. 

किसने किया नागिन डांस ?

दरअसल, साल 2018 में निदहास ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने श्रीलंका को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद नागिन डांस करके मैदान में जश्न मनाया था. 

कबसे शुरू हुआ नागिन डांस ?

बांग्लादेश से हारकर श्रीलंकाई टीम निदहास ट्रॉफी के फाइनल में नहीं जा सकी थी. तबसे उनकी टीम के जेहन में नागिन डांस बैठा हुआ था और सभी खिलाड़ी बदला लेना चाहते थे. 

4 साल से बदले की आग 

अब श्रीलंका ने एशिया कप में बांग्लादेश को बाहर का रास्ता दिखाया तो उन्होंने 4 साल पुराना हिसाब बराबर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और नागिन डांस से ही बांग्लादेश को विदा किया.

एशिया कप में निकली कसर 

कुसल मेंडिस (60) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर चार में अपनी जगह पक्की की.

मेंडिस का कौशल

एशिया कप के ग्रुप बी में अफगानिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में सबसे पहले जगह बनाई थी. 

अफगानिस्तान से मिली थी हार

पहले अफगानिस्तान और बाद में मेजबान श्रीलंका से मिली हार के चलते बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा और उनकी टीम अब एशिया कप की खिताबी दौर से बाहर होकर घर को रवाना होगी. 

बांग्लादेश का सफर समाप्त 

पाकिस्तान की टीम अगर हांग कांग को हरा देती है तो फिर रविवार यानि 4 सितंबर को एक बार फिर से फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है. 

भारत-पाकिस्तान 

Click Here