एशिया कप 

यूएई में जारी एशिया कप 2022 के दौरान भारत को बड़ा झटका लगा और उसके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने घुटने की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. 

ऐसे में जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया में उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम में बैलेंस देना चाहेंगे. 

अक्षर को मिली जगह 

जडेजा पर नजर डालें तो नवंबर 2021 में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक वह 7 बार टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. चलिए डालते हैं एक नजर :- 

इंजरी बनी समस्या

पिछले साल नवंबर माह में टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद जडेजा पहली बार न्यूजींलैंड के खिलाफ चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. 

नवंबर 2021

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगी घुटने में चोट के चलते जडेजा दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. 

दिसंबर 2021

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी जडेजा की रिकवरी पूरी नहीं हुई और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर रहे. 

जनवरी 2022

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद श्रीलंका के लिए जडेजा फिट होकर टीम में लौटे और टी-20 व टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बने.

फरवरी 2022

फरवरी में वापसी करने के बाद आईपीएल 2022 का सीजन आया मगर इसमें भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच सीजन से चोट के चलते बाहर हो गए थे. 

मई 2022

मई के महीने में ही जडेजा आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके.

मई 2022

मई में चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए जडेजा की टीम में वापसी हुई लेकिन यहां भी वह टेस्ट और वनडे के बाद पहले टी20 के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए थे.

जुलाई 2022

इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज में जडेजा चोतील हुए थे. इसके चलते जिम्बाब्वे दौरे से जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे.

जुलाई-अगस्त 2022

जडेजा ने एशिया कप में टीम इंडिया के लिए दमदार वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि एक बार फिर इंजरी काल बनी और जडेजा टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.

सितंबर 2022

Click Here for more stories